अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-आई.एम.एफ. ने कहा है कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। आईएमएफ ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से अधिक मजबूत रही। संवाददाताओं से बातचीत में आईएमएफ के संचार विभाग की निदेशक जूली कोज़ैक ने कहा कि भारत का विकास दर मजबूत बना हुआ है और इसका मुख्य कारण घरेलू खपत में बढ़ोतरी है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर 6.6% रहने का अनुमान लगाया था।
संशोधित अनुमान अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे।