अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारत आज पहली पारी में पांच विकेट पर 448 रन से आगे खेलेगा। ध्रुव जुरेल, रविन्द्र जडेजा और के.एल. राहुल के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर 286 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। कल का खेल समाप्त होने के समय जडेजा 104 और वॉशिंगटन सुन्दर 9 रन पर खेल रहे थे। जुरेल ने 125 और राहुल ने 100 रन बनाए।
इससे पहले वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में केवल 162 रन पर सिमट गई थी।