मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 11, 2025 2:29 अपराह्न

printer

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में भारत ने 518 रनों पर घोषित की पारी, यशस्वी ने 175 और कप्तान गिल ने खेली 129 रनों की शानदार पारी

क्रिकेट में भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन पर घोषित कर दी। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ध्रुव जुरेल के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पारी घोषित कर दी। वहीं टी-ब्रेक तक वेस्‍टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 26 रन बनाकर खेल रही है। 
 
 
पहले दिन, जायसवाल ने नाबाद 173 रन बनाकर भारत को 318 रनों तक पहुँचाया। रन आउट होने से पहले उन्होंने 175 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनका 10वाँ टेस्ट शतक और कप्तान के रूप में घरेलू मैदान पर पहला शतक था। साईं सुदर्शन अपने पहले शतक से 13 रन चूक गए और नितीश रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए। 
 
 
भारत ने टॉस जीतकर काली मिट्टी वाली पिच पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसे बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता था। वहीं स्पिनर जोमेल वारिकन ने वेस्‍टइंडीज टीम के लिए तीन विकेट लिए।