जुलाई 22, 2024 8:50 अपराह्न

printer

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंची

 

    वेस्‍टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी जीत के बाद इंग्लैंड की टीम अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, हार के बाद वेस्टइंडीज अब तालिका में सबसे नीचे खिसक गई है। सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड अंतिम स्थान पर थी, लेकिन अब सीरीज में जीत से वह साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से ऊपर आ गई है।

 

    आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में भारत की बादशाहत अभी भी कायम है। टीम इंडिया 9 मैचों में छह जीत, दो हार और एक ड्रॉ के बाद 68.51 प्रतिशत अंकों के साथ पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे स्‍थान पर है। इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान हैं जो चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला