मई 4, 2025 2:16 अपराह्न

printer

वेव्स सम्मेलन में वेव्स एक्स से करीब 15 स्टार्टअप को वित्त पोषण मिलने की उम्मीद

वेव्स सम्मेलन में एक स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम वेव्स एक्स से करीब 15 स्टार्टअप को वित्त पोषण मिलने की उम्मीद है। आईएएमएआई के चीफ ग्रोथ ऑफिसर संदीप झिंगरन ने बताया कि वेव्स एक्स के लिए विभिन्न स्टार्टअप्स ने कुल एक हजार आवेदन जमा किए थे। इनमें से करीब 30 ने निवेशकों के सामने अपने विचार प्रस्‍तुत किए।