विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विश्व ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट – वेव्स 2025 से पहले नई दिल्ली में आज एक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य वैश्विक समुदाय तक पहुंच बनाना है। कार्यक्रम में सौ से अधिक राजदूत और उच्चायुक्त भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर श्री वैष्णव ने कहा कि दुनिया के तेजी से बदलने के साथ ही दृश्य, श्रव्य और मनोरंजन का स्वरूप भी बदल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक मंच का सुझाव दिया है। वेव्स शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण पहली मई से 4 मई तक मुंबई में आयोजित होगा।
Site Admin | मार्च 13, 2025 6:14 अपराह्न
वेव्स शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण पहली मई से 4 मई तक मुंबई में आयोजित होगा