मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 20, 2025 8:26 पूर्वाह्न | IndianSports | IndianSquash | squash

printer

विश्व स्‍क्‍वॉश चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग स्‍पर्धा के फाइनल में आज भारत का मुकाबला मलेशिया से

विश्व स्‍क्‍वॉश चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग स्‍पर्धा के फाइनल में आज भारत के वीर चोटरानी और अनाहत सिंह आज मलेशिया के कुआलालंपुर में अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।

पुरुष वर्ग में चोटरानी का मुकाबला मलेशिया के अमीशनराज चंद्रन से होगा। चोटरानी ने सेमीफाइनल में हांगकांग के ची हिम वोंग को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

महिला वर्ग में, अनाहत सिंह का सामना हांगकांग की टोबी त्से से होगा। सेमीफाइनल में कल अनाहत ने हांगकांग की हेलेन टैंग को हराया था।

इन मुकाबलों के विजेता 9 से 17 मई तक अमरीका में शिकागो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करेंगे।