आज विश्व रक्तदान दिवस है। इस अवसर पर आज प्रदेश के विभिन्न स्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में चम्पावत जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में एसएसबी, आईटीबीपी सहित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। उधर, देहरादून की जिला रेडक्रॉस शाखा ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के सहयोग से लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी, में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 84 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। शिविर में अकादमी के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विश्व रक्तदान दिवस पर आज उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया
