अप्रैल 25, 2025 11:33 पूर्वाह्न

printer

विश्व मलेरिया दिवस: आज जनजागरुकता और स्वास्थ्य जांच के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

विश्व मलेरिया दिवस के आज प्रदेश में जनजागरुकता और स्वास्थ्य जांच के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम नई सोच और नई खोज से हटायेंगे मलेरिया का बोझ है। उमरिया जिले में जनसमुदाय को मलेरिया रोग की रोकथाम के प्रति जागरूक करने हेतु जिलाविकासखण्डग्राम स्तरीय बैठकप्रशिक्षणरैलीनारे लेखनइत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार की व्यापक गतिविधियां की जा रही हैं।