मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 8:34 पूर्वाह्न

printer

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप ग्वांगजू में होगी शुरू, भारत की 12 सदस्यीय टीम शामिल

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप आज से दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में शुरू हो रही है। इसमें भारत की 12 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। भारत इस प्रतियोगिता में पिछली बार तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर रहा था और उसका वही सफलता को दोहराने का लक्ष्य है।

 

     भारत ने रिकर्व तीरंदाजी में कभी स्वर्ण पदक नहीं जीता लेकिन दीपिका कुमारी और धीरज बोम्मादेवरा से इस बाधा को तोड़ने की उम्मीद होगी। तरुणदीप राय और अतनु दास जैसे अनुभवी खिलाडियों की अनुपस्थिति में, पुरुष रिकर्व टीम में धीरज के साथ नीरज चौहान और राहुल शामिल हैं, जबकि 15 वर्षीय गाथा खडके महिला रिकर्व टीम में दीपिका कुमारी और अंकिता भकत का साथ देंगी।

 

    टीम में कई बदलावों के बावजूद, भारत एक बार फिर कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धाओं में मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगा। 2023 विश्व चैंपियन टीम की प्रमुख सदस्य परनीत कौर की वापसी से महिला कंपाउंड टीम को मजबूती मिली है, जबकि अनुभवी तीरंदाज अभिषेक वर्मा की अनुपस्थिति मिक्‍स्‍ड टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है। पुरुष कंपाउंड टीम में प्रथमेश फुगे, अमन सैनी और ऋषभ यादव और महिला टीम में ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर तथा पृथिका प्रदीप शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला