विश्वकर्मा समुदाय को कौशल विकास और उद्यमिता के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत- ए. नारायणस्वामी

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ए. नारायणस्वामी ने आज पुडुचेरी में कहा कि विश्वकर्मा समुदाय को कौशल विकास और उद्यमिता के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत गई है। योजना के उद्घाटन समारोह पर उन्होंने कहा कि इस समुदाय में अपार प्रतिभा, रचनात्मकता और शिल्प कौशल है, लेकिन  प्रशिक्षण एंव संसाधनों का अभाव है। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य इसी अंतर को पाटना और उन्हें आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान कर ज्ञान और कौशल में सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अगले पांच वर्षों में तीस लाख कारीगरों को लाभ मिलेगा।