वियतनाम में यागी तूफान से मरने वालों की संख्या 155 हो गई है, जबकि 141 लोग लापता हैं। हजारों लोगों को राजधानी हनोई से सुरक्षित निकाला गया है। हनोई की लाल नदी 20 वर्षों के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जिससे इसके किनारे रहने वालो को खतरा बढ गया है।
तूफान यागी की वजह से उत्तरी थाईलैंड, लाओस और म्यांमार के इलाकों में मूसलाधार बारिश से बाढ की स्थिति हो गई है। चीन में भी इससे नुकसान की खबर है।
 
									 
		 
									 
									 
									 
									