मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2025 2:09 अपराह्न

printer

वियतनाम में पर्यटक नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्‍या 37 हुई

वियतनाम में हा लॉन्‍ग बे में एक पर्यटक नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्‍या 37 हो गई है। इस घटना के बाद से लापता लोगों की तलाशी और बचाव के प्रयास जारी हैं। यह दुर्घटना कल हुई जब यह नौका एक शक्तिशाली तूफान की चपेट में आ गई।

   

दुर्घटना के समय इस क्रूज पर 53 पर्यटक सवार थे। इनमें चालक-दल के पांच सदस्य भी शामिल हैं। दुर्घटना में 11 लोगों को बचाने में सफलता मिली है। लॉन्ग बे यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर है। यह द्वीप हरे रंग के जल और चूना-पत्थर के कारण पर्यटकों में बहुत लोकप्रिय है।