वियतनाम में कल तूफ़ान यागी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई और 176 घायल हो गए। वियतनाम की मौसम विज्ञान एजेंसी ने आज तूफ़ान के पश्चिम की ओर बढ़ने से तूफ़ान की तीव्रता में कमी आने की सम्भावना जताई है। हालांकि, बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।
यागी को हाल के दशक में वियतनाम में आए सबसे भीषण तूफ़ानों में से एक बताया जा रहा है। तूफान के कारण उत्तरी वियतनाम में 30 लाख से ज़्यादा लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार लगभग तीन हजार तीन सौ इमारतें, एक लाख बीस हजार हेक्टेयर फ़सलें, बड़ी संख्या में फलदार वृक्ष और जलीय कृषि को नुकसान पहुंचा है। तूफान यागी के प्रभाव को देखते हुए कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
तूफ़ान ने शुक्रवार को चीन के हैनान को प्रभावित किया जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं और आठ लाख से ज़्यादा घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस सप्ताह की शुरूआत में इस तूफान से फिलीपींस में 16 लोगों मौत हो गई थी।