मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 1, 2023 4:04 अपराह्न | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS | एयरोस्

printer

विमानन उद्योग में संभावना एवं निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में आज से दो दिन की बी 20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस का आयोजन

विमानन उद्योग में संभावना एवं निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में आज से दो दिन की बी 20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस आयोजित हो रही है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज कॉन्फ्रेंस का उदघाटन करेंगे। वे  एयरोस्पेस सेक्टर के वैश्विक उद्योगपतिओं के साथ परिचर्चा भी करेंगे। कांफ्रेंस में 35 से ज़्यादा उद्योगपति, नीती विशेषज्ञ एवं जी 20 देशों के प्रतिनिधि वक्ता के रूप में सम्मिलित होकर मुख्य विषयों पर परिचर्चा करेंगे। साथ ही देश विदेश से 250 से ज़्यादा प्रतिभागी कांफ्रेंस में सम्मिलित होंगे। कांफ्रेंस के पहले दिन उड्डयन क्षेत्र में नवाचार, सशक्त उत्पादन एवं इस क्षेत्र में महिलाओं की प्रतिभागिता एवं एयरोस्पेस में आधुनिक तकनीकों की आवयश्यकता पर परिचर्चा की जाएगी। साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न सत्र आयोजित किए जायेगे।