विनेश फोगाट और अंशु मलिक ने एशियाई ओंलिपिक कुश्ती क्वालिफायर के फाइनल में जगह बनाकर पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। किर्गिज़स्तान के बिश्केक में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में फोगाट ने कज़ाकिस्तान की लौरा गानिकिज़ी को और अंशु ने उज्बेकिस्तान की लेलोखोन सोबिरोवा को हराकर फाइनल में जगह बनाई।