मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 21, 2024 4:40 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 3 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे

विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को 3 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे।
 सबसे पहले, प्रदीप कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने नामांकन पत्र भरा। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चंद्रभूषण त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। शुक्रवार को एक और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा ने सबसे आखिर में नामांकन पत्र दाखिल किया।

 इस प्रकार, विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के लिए कुल 4 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। भाजपा के आशीष शर्मा ने 18 जून को नामांकन पत्र भरा था और अंतिम दिन शुक्रवार को प्रदीप कुमार, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और नंद लाल ने पर्चे दाखिल किए।

 एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच सोमवार 24 जून को होगी तथा 26 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 10 जुलाई को सुबह 7 से सायं 6 बजे तक होगा। जबकि, मतगणना 13 जुलाई को होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला