मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 4:36 अपराह्न

printer

विद्युत उपमंडल बग्गी के कुछ क्षेत्रों में 19 जून को सुबह 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक बिजली  आपूर्ति बंद रहेगी

विद्युत उपमंडल बग्गी के अंतर्गत आने वाले  खीऊरी, राजगढ़, सटोह, बंगलोह, खादला, भीऊरा, घट्टा, कुम्मी, चवारी, द्रल, सकरोहा, गागल, सिहन, चतरोर व इनके आसपास के क्षेत्रों में 19 जून को सुबह 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक एच टी लाइन का रखरखाव व पेड़ों की कांट छाँट के कार्य के चलते बिजली  आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल बग्गी के सहायक अभियन्ता ई. दिना नाथ चौहान ने दी। उन्होंने इस दौरान जनता से सहयोग की अपील की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला