विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कुवैत शहर में भीषण आग दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसमें चालीस से अधिक लोगों की मौत हो गई है और पचास से अधिक लोग घायल हैं। श्री जयशंकर ने आश्वासन दिया कि कुवैत में भारतीय दूतावास प्रभावित सभी लोगों को सहायता प्रदान करेगा।
इस बीच, कुवैत में भारतीय राजदूत आदर्श स्वाइका घायल भारतीय नागरिकों से विभिन्न अस्पतालों में मिले हैं। उच्चायोग ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर- +965-65505246 जारी किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उच्चायोग ने कहा कि वह पीडितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।