विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज दिल्ली में जापान एसोसिएशन ऑफ कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव्स केइज़ाई दोयुकाई के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की, जिसका नेतृत्व इसके अध्यक्ष ताकेशी निनामी ने किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट में विदेश मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा की सकारात्मक बातों पर प्रकाश डाला। डॉ. जयशंकर ने शासन, बुनियादी ढांचे और व्यापार करने में सुगमता के क्षेत्र में भारत में हो रहे बदलाव की कहानी साझा की। मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि केइज़ाई दोयुकाई भारत-जापान संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।
Site Admin | मार्च 27, 2025 9:03 अपराह्न
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज दिल्ली में जापान एसोसिएशन ऑफ कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव्स केइज़ाई दोयुकाई के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की,