विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज मध्य अफ्रीका की विदेश मंत्री सिल्वी बाइपो टेमन और मध्य अफ्रीका के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है। डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय शांति सैनिक मध्य अफ्रीकी गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन में सक्रिय रूप से शामिल हैं।