मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 22, 2025 8:50 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया

 
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कल रात वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों के साथ बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद एक संयुक्त वक्तव्य में अमरीकी विदेश विभाग ने कहा कि यह बैठक एक स्वतंत्र और मुक्‍त हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुदृढ करने के लिए क्वाड की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। इस प्रतिबद्धता में कानून का शासन, लोकतांत्रिक मूल्य, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बरकरार रखा जाता है और उसकी रक्षा की जाती है। 
 
विदेश विभाग ने कहा कि वे बढ़ते खतरों को देखते हुए क्षेत्रीय, समुद्री, आर्थिक और प्रौद्योगिकी सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ विश्वसनीय और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसमें कहा गया है कि वे आने वाले महीनों में क्वाड के काम को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं और भारत द्वारा आयोजित अगले क्वाड नेता सम्‍मेलन की तैयारी के लिए नियमित रूप से मिलते रहेंगे।