जून 26, 2025 6:03 अपराह्न

printer

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने वाले सदस्य देश संयुक्त वक्तव्य अंगीकार नहीं कर सके

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने वाले सदस्य देश संयुक्त वक्तव्य अंगीकार नहीं कर सके। कुछ सदस्य देशों के कुछ मुद्दों पर आम सहमति नहीं बन पाने के कारण साझा दस्तावेज को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि दस्तावेज में आतंकवाद पर भारत की चिंताओं को दर्शाया जाए। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने सदस्य देशों से आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के लिए एक साथ आने का आह्वान किया।

    ऑपरेशन सिंधु पर श्री जायसवाल ने कहा कि ईरान से तीन हजार चार सौ 26 भारतीयों और इजरायल से अब तक आठ सौ 18 भारतीय नागरिकों को निकाला गया है। उन्होंने कहा कि भारत अपना हवाई क्षेत्र खोलने के लिए ईरानी सरकार को धन्यवाद देना चाहता है।

 

    भारत-कनाडा संबंधों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अल्बर्टा के कनानास्किस में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने संबंधों में स्थिरता बहाल करने के लिए संतुलित और रचनात्मक कदम उठाने पर सहमति जताई, जिसकी शुरुआत एक-दूसरे की राजधानियों में उच्चायुक्तों की जल्द वापसी से होगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला