जुलाई 17, 2025 5:37 अपराह्न

printer

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यमन में निमिषा प्रिया का मामला संवेदनशील है

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यमन में निमिषा प्रिया का मामला एक संवेदनशील है। भारत सरकार इस मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। नई दिल्ली में आज मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार ने परिवार की सहायता के लिए एक वकील भी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नियमित रूप से काउंसलर की व्यवस्था की है। श्री जायसवाल  ने कहा कि सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए स्थानीय अधिकारियों और परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में है। श्री जायसवाल ने कहा कि यमन के अधिकारियों ने कल निर्धारित निमिषा की सज़ा पर कार्रवाई स्थगित कर दी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला