वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून के देहराखास में बन रहे नए आढ़त बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुराने आढ़त बाजार के कारण ट्रैफिक जाम कि समस्या बनी रहती है, जिसके कारण नया आढ़त बाजार बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें तीन सौ पचास से ज्यादा आढ़त व्यापारियों को शिप्ट किया जाएगा।
आढत बाजार में एक सौ छब्बीस करोड़ रुपए कि लागत से लगभग 10 हेक्टेयर में पांच सौ सत्तर गाड़ियों की पार्किंग, बेहतर रास्ते, अच्छे शौचालयों के साथ ही महिलाओं के लिए एक पिंक टाॅयलेट का निर्माण अगले साल मई महीने तक पूरा कर लिया जाएगा।