वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और तंत्रिका विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। आज बेंगलुरु में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान-निमहंस के 28वें दीक्षांत समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में निमहंस की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने निमहंस में दो प्रमुख परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति की घोषणा की। इनमें उत्तरी बेंगलुरु परिसर में चार सौ 98 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत तीन सौ बिस्तरों वाला ट्रॉमा केयर अस्पताल और केंद्रीय परिसर में चार सौ चालीस करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत चार मंजिला बाह्य रोगी विभाग ओ.पी.डी परिसर शामिल हैं।
वित्त मंत्री ने निमहंस संचालित टेली मानस पहल की भी प्रशंसा की। रोगी देखभाल, प्रशिक्षण और अनुसंधान पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान को सुलभ, सक्रिय और सम्मानजनक मानसिक स्वास्थ्य सेवा के लिए एक राष्ट्रीय मॉडल के रूप में अपनी विकास यात्रा जारी रखनी होगी, जो विकसित भारत 2047 को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण है। दीक्षांत समारोह में दो सौ 51 विद्यार्थियों को उपाधियां और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।