फ़रवरी 1, 2025 5:41 अपराह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि केंद्रीय बजट कृषि, ग्रामीण समृद्धि तथा शहरी विकास पर केंद्रित है और इसमें लगातार सुधारों पर जोर दिया गया है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि केंद्रीय बजट कृषि, ग्रामीण समृद्धि तथा शहरी विकास पर केंद्रित है और इसमें लगातार सुधारों पर जोर दिया गया है। नई दिल्ली में संवददाताओं से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में भारत के विकसित भारत की ओर बढ़ने के बारे में कई प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि छह निर्दिष्ट सुधारों की पहचान की गई है, जिनमें सरकार अपने सुधार एजेंडे को जारी रखेगी। सुश्री सीतारामन ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा के हितों को प्राथमिकता दी गई है।

    वित्त मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि लोगों की आवाज को सुनते हुए, पिछले जुलाई में घोषित आयकर सरलीकरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में नया आयकर विधेयक अगले सप्ताह संसद में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टैरिफ को सरल बनाया जा रहा है और कम किया जा रहा है। सुश्री सीतारामन ने कहा कि कर छूट सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने से एक करोड़ और लोगों को लाभ होगा।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला