विज्ञापन प्रसारण सेवा, आकाशवाणी भोपाल द्वारा गुरुवार, 14 मार्च को क्लाइंट्स मीट – 2024 का आयोजन किया जा रहा है. एक स्थानीय होटल में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यशाला मे विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विज्ञापन दाताओं तथा आकाशवाणी की पंजीकृत एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यशाला मे प्रचार प्रसार के लिए आकाशवाणी की व्यापक पहुंच, उपयोगिता तथा महत्व पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से चर्चा की जायेगी।
आकाशवाणी महानिदेशालय तथा ADG कार्यालय मुंबई के अधिकारी भी इस आयोजन मे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष विज्ञापन प्रसारण सेवा, आकाशवाणी भोपाल द्वारा इसी तरह की क्लाइंट्स मीट पहली बार आयोजित की गई थी.