जनवरी 8, 2026 7:08 अपराह्न

printer

विकसित भारत युवा नेता संवाद-2026 का दूसरा संस्करण नई दिल्ली में होगा

विकसित भारत युवा नेता संवाद-2026 का दूसरा संस्‍करण कल से नई दिल्‍ली में होगा। यह कार्यक्रम 12 जनवरी तक चलेगा। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मुनसुख मांडविया ने आज नई दिल्‍ली में मीडिया को यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि इस संवाद का औपचारिक उद्घाटन शनिवार को प्रमुख सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की उपस्थिति में होगा। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 12 जनवरी को समापन सत्र में मौजूद रहेंगे।

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मांडविया ने कहा कि देश और विदेश के ढाई हजार से अधिक युवा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्‍होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्‍टन सुभांशु शुक्‍ला और ग्रुप कैप्‍टन प्रशांत नायर प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे। महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर भी बातचीत में शामिल होंगी।

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मांडविया ने कहा कि इस संवाद में पद्म पुरस्‍कारों से सम्‍मानित विभूतियों तथा युवा सांसदों और विधायकों के साथ-साथ पुलेला गोपीचंद, लिएंडर पेस, पालकी शर्मा, कैवालय वोहरा, शिबाब्रतदास और आनन्‍द कुमार सहित विभिन्‍न क्षेत्रों के जाने माने लोग इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे।