विंबलडन टेनिस में, छठी वरीयता प्राप्त और सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच का मुकाबला आज शाम लंदन में पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में इटली के जैनिक सिनर से होगा। 38 वर्षीय सर्बियाई जोकोविच 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब से केवल दो जीत दूर हैं।
अंतिम चार अन्य मुकाबलों में, दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ आज रात पाँचवीं वरीयता प्राप्त संयुक्त राज्य अमरीका के टेलर फ्रिट्ज़ से भिड़ेंगे।
महिला सिंगल्स में, पाँच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन इगा स्वियाटेक का मुकाबला कल 13वीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा से होगा। आठवीं वरीयता प्राप्त पोलिश खिलाड़ी स्वियाटेक ने कल रात गैर-वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हराकर अपने पहले विंबलडन फाइनल में प्रवेश किया।
संयुक्त राज्य अमरीका की अनिसिमोवा कल दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बेलारूस की एरीना सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंच गई हैं।
चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा और उनकी जोड़ीदार नीदरलैंड की सेम वर्बीक ने कल फाइनल में ब्रिटेन के जो सैलिसबरी और ब्राजील की लुइसा स्टेफनी को 7-6, 7-6 से हराकर मिक्सड डबल्स का खिताब जीता।