विंबलडन टेनिस के पुरुष सिंगल्स फाइनल में आज इटली के यानिक सिनर का मुकाबला स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ से होगा। यह मैच रात साढ़े आठ बजे खेला जाएगा। अल्काराज़ ने सेमीफाइनल में अमरीका के टेलर फ्रिट्ज़ को और सिनर ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराया था।
इस बीच, पोलैंड की इगा स्वितेक ने महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। स्वितेक का यह पहला विंबलडन खिताब है। फाइनल में कल स्वितेक ने अमरीका की अमांडा अनिसिमोवा को लगातार सैट में 6-0, 6-0 से करारी शिकस्त दी।
ब्रिटेन के जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल ने पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है। वर्ष 1936 के बाद विंबलडन का खिताब जीतने वाली यह पहली ब्रिटिश जोड़ी है। जूलियन और ग्लासपूल ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाटा और नीदरलैंड के डेविड पेल को लगातार सैट में 6-2, 7-6 से पराजित किया।