विंबलडन में, लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में आज शाम क्वार्टर-फ़ाइनल मुकाबले खेले जाएँगे।
पुरुष सिंगल्स में, इटली के जैनिक सिनर का मुकाबला अमरीका के बेन शेल्टन से होगा। इटली के फ्लेवियो कोबोली का मुकाबला 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता, सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा।
वहीं, महिला सिंगल्स में, पोलैंड की इगा स्वियाटेक का मुकाबला रूस की ल्यूडमिला सैमसोनोवा से होगा। एक अन्य मैच में, रूस की मीरा एंड्रीवा का सामना स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिक से होगा।
इससे पहले कल, विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने जर्मनी की लौरा सीगेमंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं, कार्लोस अल्काराज़ ने ब्रिटेन के कैमरून नोरी का हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।