लंदन में विंबलडन टेनिस के महिला सिंगल्स फाइनल में आज पोलैंड की इगा स्वियतेक का मुकाबला अमरीका की अमांडा अनिसिमोवा से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढे़ आठ बजे शुरू होगा। सेमीफाइनल में स्वियतेक ने स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनचिच को और अनिसिमोवा ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इस बीच, यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज़ पुरूष सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल कल सिनर ने नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। इससे पहले अल्काराज़ ने अमरीका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
सिनर और अल्काराज़ लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम के फाइनल में आमने-सामने होंगे। पिछले महीने दोनों के बीच फ्रेंच ओपन का फाइनल हुआ था। इसमें अल्काराज़ विजयी हुए थे।