मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2024 9:37 अपराह्न

printer

वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से सटी दो इमारतें ढहने से एक महिला की मौत हो गई

वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से सटी दो इमारतें ढहने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के बारे में वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा से बात की और प्रभावित लोगों की मदद करने को कहा। यह घटना तड़के हुई जब भारी बारिश के कारण दो पुरानी इमारतें ढह गईं।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल-एनडीआरएफ, डॉक्टर और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर के पास पुराने और जर्जर मकानों के मालिकों को अपनी सुरक्षा के लिए अगले दो या तीन महीने के लिए दूसरे स्थानों पर शिफ्ट होने को कहा गया है। 

 

दो तीन महीने आगे दिक्कत ना आए इसलिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं की जिनके भी मकान रिपेयर है वे repair maintain करवा ले। उन्हें को रोका टोकी करे तो उनको एक help number जारी है VDA से मैं करवा दे रहा हूँ। साथ ही साथ नगर निगम के माध्यम से जो properties पचास के आस पास चिन्हित है उनको notices करवा रहे हैं कि वो दूसरे मकान में रहे और जब मकान की मरम्मत हो जाए, तब वापिस अपने मकान में shift करे मुआवजा due process में जितना भी है, वो आज ही दिलवाया जाएगा।

 

साथ ही जो घायल है उनका free उपचार कराया जा रहा है उसका भी मुआवजा का जो प्रावधान है वो दिलवाया जाएगा। मकान के मुआवजे का जो प्रावधान है वो भी दिलवाया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला