वायुसेना के 91वें वर्षगांठ समारोह के अवसर पर भारतीय वायुसेना द्वारा 30 सितम्बर को भोपाल में मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट का आयोजन किया जाएगा। फ्लाई पास्ट में लड़ाकू विमान सुखोई -30, मिराज-2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक, हेलीकॉप्टर चिनूक, एमआई-17 वी 5, चेतक और परिवहन विमान सी-130, आईएल-78 और एएन-32 शामिल होंगे। समारोह में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीम द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शन किए जाएंगे। फ्लाई पास्ट की फुलड्रेस रिहर्सल 28 सितंबर को होगी। फ्लाई पास्ट का अभ्यास 26 और 27 सितम्बर को होगा। अनुरक्षण कमान के प्रमुख एयर मार्शल विभाष पांडे ने आकाशवाणी से बातचीत में भोपाल के लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की है ।
News On AIR | सितम्बर 5, 2023 9:29 अपराह्न | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS
वायुसेना के 91वें वर्षगांठ समारोह के अवसर पर भारतीय वायुसेना द्वारा 30 सितम्बर को भोपाल में मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट का होगा आयोजन
