वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार, प्रौद्योगिकी और आवागमन में एक -दूसरे के साथ सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। लंदन में – भारत वैश्विक मंच 2025 को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत की महत्वपूर्ण आर्थिक दृष्टि की जानकारी दी और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय लाभ का मार्ग प्रशस्त किया। श्री गोयल ने मुक्त व्यापार समझौते को आर्थिक भागीदारी में परिवर्तित करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। इस कार्यक्रम में ब्रिटेन के वाणिज्य मंत्री जोनाथन रिनॉल्ड्स भी उपस्थित थे। श्री गोयल ने बताया कि मुक्त व्यापार समझौता दो जीवंत लोकतांत्रिक देशों के बीच साझा महत्वाकांक्षा को दर्शाता है। श्री गोयल ने कहा कि इस समझौते से न केवल द्विपक्षीय व्यापार बढ़ता है बल्कि राष्ट्रीय हितों के साथ भावी व्यापार ढांचा भी संतुलित रहता है।