मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2024 5:57 अपराह्न | Piyush Goyal

printer

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्ममियों के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार को सुगम बनाने के लिए आज नई दिल्‍ली में ट्रेड कनेक्‍ट ई-प्‍लेटफार्म का शुभारंभ किया

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्ममियों के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार को सुगम बनाने के लिए आज नई दिल्‍ली में ट्रेड कनेक्‍ट ई-प्‍लेटफार्म का शुभारंभ किया। इस ऑनलाईन प्‍लेटफार्म पर उद्ममियों  को अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार से जुडे नियमों, व्‍यापार समझौतों, व्‍यापार साझेदारी, सीमा शुल्‍क और विदेशी खरीदारों की सारी जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध कराई गई है।

    इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि ट्रेड कनेक्‍ट ई-प्‍लेटफार्म विभिन्‍न मंत्रालयों, संस्‍थाओं और संगठनों के बीच व्‍यापक सहयोग से बनाया गया है। इसमें कई महत्‍वपूर्ण आंकडे दिये गये हैं। इसका नया संस्‍करण जल्‍द ही हिंदी और अन्‍य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्‍ध होगा। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि ई-प्‍लेटफार्म से वैश्विक बाजार में भारत की हिस्‍सेदारी बढेगी।

    श्री गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय, इस प्‍लेटफार्म पर व्‍यापार से संबंधित आंकडे सुगमता से उपलब्‍ध कराने के लिए अन्‍य मंत्रालयों के साथ बातचीत कर रहा है।