मार्च 22, 2025 6:53 अपराह्न

printer

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि अब तक 14 प्रमुख क्षेत्रों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं के तहत 764 आवेदनों को मंजूरी दी गई है

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि अब तक 14 प्रमुख क्षेत्रों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं के तहत 764 आवेदनों को मंजूरी दी गई है। बल्क ड्रग्स, मेडिकल डिवाइस, फार्मा, टेलीकॉम, व्हाइट गुड्स, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और ड्रोन जैसे क्षेत्रों में पीएलआई लाभार्थियों में 176 एमएसएमई शामिल हैं। पिछले साल नवंबर तक लगभग एक दशमलव 61 लाख करोड़ रुपये का वास्तविक निवेश दर्ज किया गया है।  2024-25 तक 15 दशमलव 52 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले लगभग 14 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन और बिक्री हुई है और 11 दशमलव 5 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा हुई हैं।

    पीएलआई योजनाओं ने भारत के निर्यात बास्केट को पारंपरिक वस्तुओं से बदलकर इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार वस्तुओं और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों जैसे उच्च मूल्य वर्धित उत्पादों में बदल दिया है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला