प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर -जीएसटी ने आठ वर्षों में देश के आर्थिक परिदृश्य को नया आकार दिया है और यह एक ऐतिहासिक सुधार के रूप में सामने आया है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि अनुपालन की जटिलताओं को कम कर इसने विशेष रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए व्यापार को आसान बनाया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने देश के बाजारों को जोडने के लिए राज्यों को समान भागीदार बनाकर सही मायने में सहकारी संघवाद को बढ़ावा दिया है और साथ ही आर्थिक विकास के लिए एक शक्तिशाली इंजन के रूप में भी काम किया है।
Site Admin | जुलाई 1, 2025 8:11 अपराह्न
वस्तु एवं सेवा कर -जीएसटी ने आठ वर्षों में देश के आर्थिक परिदृश्य को नया आकार दिया है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी