रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वर्ष 2023-24 में देश का रक्षा निर्यात पहली बार 21 हजार करोड रुपये के आंकडे को पार कर गया। श्री सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि रक्षा निर्यात में पिछले वर्ष की तुलना में 32 प्रतिशत से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने भारत के रक्षा साजो-समान के निर्माण और निर्यात को बढाने के लिए कई कदम उठाये हैं।
रक्षामंत्री ने कहा है कि निजी क्षेत्र और रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों समेत देश के रक्षा उद्योग ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। श्री सिंह ने रक्षा निर्यात में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लिए सभी हितधारकों को बधाई दी।