मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 29, 2024 9:01 पूर्वाह्न

printer

वर्ल्‍ड रैपिड एण्‍ड ब्लिज चैम्पिनशिप से मैग्‍नस कार्लसन के नाम वापसी विवाद पर फिडे के उपाध्‍यक्ष विश्‍वनाथन आनन्‍द ने स्‍पष्‍टीकरण जारी किया

अंतरराष्‍ट्रीय शतरंज संस्‍था-फिडे के उपाध्‍यक्ष विश्‍वनाथन आनन्‍द ने वर्ल्‍ड रैपिड एण्‍ड ब्लिज चैम्पिनशिप से मैग्‍नस कार्लसन के नाम वापस लेने से पैदा विवाद पर स्‍पष्‍टीकरण जारी किया है। आनन्‍द ने कहा कि कार्लसन ने टूर्नामेंट के ड्रेस कोड का पालन करने से इनकार कर दिया था। इसे देखते हुए फिडे के पास कोई और विकल्‍प नहीं रह गया था।

 

न्‍यूयॉर्क में प्रतियोगिता के दूसरे दिन कार्लसन जीन्‍स पहनकर पहुंचे थे, जिसके लिए दो सौ डॉलर का जुर्माना लगाते हुए उन्‍हें ड्रेस बदलने की सलाह दी गई। लेकिन कार्लसन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला