वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज पश्चिमी अरूणाचल प्रदेश संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने पश्चिमी सिआंग ज़िले के आलो में रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।
इसी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मु्ख्यमंत्री नबाम टुकी ने भी अपना नामांकन दिया। अरूणाचल प्रदेश में दो संसदीय क्षेत्र हैं जिनमें पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे।