केन्द्र सरकार ने लोगों में खून और पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों वाले चावल की आपूर्ति को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि यह समावेशी विकास और पोषण सुरक्षा की दिशा में उठाया गया कदम है। इस योजना पर 17 हजार करोड रुपये से अधिक का खर्च आयेगा।
विकास भी विरासत भी पहल का उल्लेख करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि भारत की समृद्ध समुद्री विरासत रही है। इसे संरक्षित किया जाना जरूरी है। सरकार ने इसे देखते हुए गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर बनाने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस परिसर के जरिए देश की समृद्ध समुद्री विरासत को प्रदर्शित किया जायेगा।
श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में ढांचागत विकास पर बल दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में दो हजार दो सौ 80 किलोमीटर सडकों के निर्माण को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि इस पर 4 हजार चार सौ करोड रुपये से अधिक खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि इससे सीमावर्ती क्षेत्रों के बीच सम्पर्क और उन तक पहुंच आसान हो जायेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बनेंगे।