मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2024 6:21 अपराह्न | omar abdullah

printer

लोगों ने भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों की राजनीति को खारिज कर दिया है- उमर अब्दुल्ला    

 

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों की राजनीति को खारिज कर दिया है। गांदरबल से विजयी उम्मीदवार का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए श्री अब्दुल्ला ने कहा कि वह गठबंधन के सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे और अगले कुछ दिनों में भविष्य की रणनीति तय करेंगे।

 

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में घोषणा की कि उमर अब्दुल्ला नई गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री होंगे।

 

    दूसरी ओर पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हार स्वीकार कर ली है और कहा है कि भले ही आंकड़े उनके पक्ष में नहीं हैं, लेकिन उनकी पार्टी अब भी ताकतवर है। उन्होंने श्रीनगर में कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने स्थिर सरकार के पक्ष में मतदान किया और वे नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन पर अपना भरोसा दिखाते हैं।