कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय चेन्नई स्थित वायु सेना सभागार में कल विशाल शिविर का आयोजन कर रहा है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग इस वर्ष पहली तारीख से 30 नवंबर तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र -डीएलसी अभियान के चौथे चरण का आयोजन कर रहा है।
पेंशन सचिव, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिविर का दौरा करेंगे। पेंशनभोगियों को विभिन्न डिजिटल माध्यमों से अपने डीएलसी जमा करने में सहायता प्रदान की जाएगी। यह अभियान रक्षा लेखा महानियंत्रक, विभिन्न बैंकों, भारतीय डाक भुगतान बैंक, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र और पेंशनभोगी कल्याण संघों को डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने के सहयोगात्मक प्रयास में एक साथ ला रहा है।
90 वर्ष से अधिक आयु के 46 हजार से अधिक पेंशनभोगी और एक सौ वर्ष से अधिक आयु के एक हजार दो सौ पेंशनभोगी पहले ही अपने एडीलसी जमा कर चुके हैं। अब तक लगभग 78 लाख डीएल सी जारी किये जा चुके हैं। इनमें 46 दशमलव तीन छह लाख चेहरे से प्रमाणीकरण के माध्यम से जारी किये गये हैं।