अप्रैल 5, 2025 8:18 अपराह्न

printer

लोक निर्माण विभाग-पी डब्‍ल्‍यू डी ने आज स्‍टील स्‍लैग आधारित तेजी से गढ्ढे भरने की आधुनिक तकनीक इकोफिक्‍स का ट्रायल दिल्‍ली सचिवालय मार्ग पर किया

 

    लोक निर्माण विभाग-पी डब्‍ल्‍यू डी ने आज स्‍टील स्‍लैग आधारित तेजी से गढ्ढे भरने की आधुनिक तकनीक इकोफिक्‍स का ट्रायल दिल्‍ली सचिवालय मार्ग पर किया। इस दौरान पी डब्‍ल्‍यू डी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि राजधानी की जनता को बेहतर सुरक्षित और गढ्ढामुक्‍त सड़कें देना सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि इकोफिक्‍स का ट्रायल सफल रहा और इस तकनीक से बारिश का मौसम आने से पहले सड़कों की समयबद्ध और टिकाउ मदद करने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली अब स्‍मार्ट और पर्यावरण अनुकूलता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला