जुलाई 30, 2025 7:13 अपराह्न

printer

लोकसभा में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 13 अगस्त 2025 से छह महीने के लिए बढ़ाने संबंधी वैधानिक प्रस्‍ताव पर चर्चा शुरू हुई

लोकसभा में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 13 अगस्त 2025 से छह महीने के लिए बढ़ाने संबंधी वैधानिक प्रस्‍ताव पर चर्चा शुरू हुई। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मणिपुर में 13 फरवरी 2025 से लागू राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के लिए सदन की मंजूरी के लिए प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस के एंटो एंटनी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

    समाजवादी पार्टी के लालजी वर्मा ने राष्ट्रपति शासन लागू करने के बाद राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने में केंद्र सरकार पर विफलता का आरोप लगाया।

    इस बीच, शोरगुल के कारण सदन की कार्यवाही शाम साढे पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला