लोकसभा में आज आम बजट 2024-25 पर चर्चा फिर से शुरू हुई। चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह बजट देश को समावेशी विकास की ओर ले जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और केंद्रीय बजट में कृषि क्षेत्र के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि बजट पूरे देश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने में सहायक होगा। श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने देश में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कहा कि इस साल के बजट में बेरोजगारी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के बारे में ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी परियोजना के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई। श्री यादव ने कहा कि व्यापार घाटा लगातार बढ़ रहा है और इसे नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि निर्यात में भी गिरावट का रुख देखा जा रहा है।