मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 8:48 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा में आज संविधान पर दो दिन की चर्चा शुरू होगी

 
लोकसभा में आज संविधान पर दो दिन की चर्चा शुरू होगी। भारतीय संविधान की स्वीकृति के 75वें वर्ष के अवसर पर यह बहस शुरू हो रही है। लोकसभा के सूचीबद्ध कार्यों के अनुसार प्रश्‍नकाल के बाद भारत में संविधान स्वीकृति की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा होगी।
 
 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो दिन की चर्चा पर कल अपना मत रखेंगे।   चर्चा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल कार्यनीतिक बैठक की। बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा शामिल हुए। इससे पहले श्री अमित शाह ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जे.पी. नड्डा, वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक की।
 
 
राज्‍यसभा में संविधान पर चर्चा 16 और 17 दिसम्‍बर को होगी। आशा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 17 दिसम्‍बर को ही इसका उत्तर देंगे। संविधान पर चर्चा संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष की मुख्‍य मांग रही है।
 
 
विपक्ष के साथ समझौते के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार ने लोकसभा और राज्‍यसभा में संविधान पर चर्चा कराई जाने की सहमति व्‍यक्‍त की थी।
 
 
भारतीय संविधान सभा ने 26 नवम्‍बर 1949 को संविधान को स्‍वीकृति दी थी और 26 जनवरी 1950 से इसे लागू किया गया। भारत को एक संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्‍य के रूप में स्‍थापित करते हुए।
 
 
वर्ष 2015 में मोदी सरकार ने 1949 में भारतीय संविधान को स्‍वीकृति के सम्‍मान में 26 नवम्‍बर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया।
पूलसे/0555