लोकसभा ने आज कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2025 और आयकर (संख्या 2) विधेयक, 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच ये विधेयक पेश किए।
आयकर (संख्या 2) विधेयक, 2025 का उद्देश्य आयकर से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करना है, जबकि कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2025 आयकर अधिनियम, 1961 में और संशोधन करेगा और वित्त अधिनियम, 2025 में संशोधन करेगा।